¡Sorpréndeme!

OP Rajbhar on SP: यूपी के मंत्री OP Rajbhar का सपा पर बड़ा हमला, लगाए कैसे आरोप | वनइंडिया हिंदी

2025-04-19 15 Dailymotion

OP Rajbhar on SP: यूपी सरकार के मंत्री (Uttar Pradesh Minister)ओपी राजभर (OP Rajbhar)ने समाजवादी पार्टी(SP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी(SP) ,बीजेपी (BJP)की पिच पर खेल रही है। एसपी (SP)ने हमेशा दंगों की राजनीति की है और उसी की वो शिकार है। ओपी राजभर (OP Rajbhar)ने कहा कि इससे समाजवादी पार्टी (SP) का फायदा होने वाला नहीं है। एसपी को गरीबों को रोटी,शिक्षा और रोजगार की बात करनी चाहिए। प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए। ये प्रदेश में भाईचारे और अमन की बात क्यों नहीं करते हैं। ओपी राजभर ने कहा कि इन्होंने हमेशा नफरत की राजनीति की। मायावती(Mayawati) के साथ गेस्ट हाउस कांड किसने किया था। राजभर ने पूछा कि क्या उस समय मायावती(Mayawati) दलित नहीं थी,जबकि आज इनको दलित नजर आ रहे हैं। प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया, वो भी समाजवादी पार्टी (SP)ने किया।



#oprajbharonsp #oprajbharonakhileshyadav #oprajbharonakhilesh #omprakashrajbharonakhileshyadav #akhileshyadav #samajwadiparty #oprajbharonmayawati

~HT.178~CO.360~ED.108~GR.125~